अलीगढ़ – गभाना :वंडर सीमेंट लिमिटेड जो कि गभाना गांव के पास स्थित है, आज उनके कर्मचारियों ने परवाह करेंगे , सुरक्षित रहेगी जनवरी माह की थीम पर सभी राहगीरों,वाहन चालकों को रोक कर उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया,और जो वाहन चालक वाहन चलाते समय सभी सुरक्षा उपकरण पहने हुए पाए गया उसे उपहार देकर सम्मानित किया। और जो वाहन चालकों ने रोड पर चलते समय सुरक्षा का पालन नहीं कर रहे थे ,उन्हें रोककर सड़क सुरक्षा के बारे में समझाया,और वाहन चलाते समय दुबारा गलती न करे इसके लिए गुलाब के फूल दिए गए।
वंडर सीमेंट लिमिट के इकाई प्रमुख आशीष सिंह चंद्रावत ने बताया कि वंडर सीमेंट ने पूरे महीने रोड सुरक्षा के मद्देनजर अलग अलग विषयों पर कामगार भाइयों,स्कूली बच्चों ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक कर रहा है और भविष्य में भी लोगों को जागरूक करता रहेगा,वंडर सीमेंट लिमिट का एक ही मकसद है लोगो की परवाह करेंगे,और लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूक करेंगे,
इस मौके पर वंडर सीमेंट के प्रोडक्शन और क्वालिटी हेड विजय शुक्ला,मानव संसाधन हेड अशोक शर्मा,यांत्रिकी हेड मनीष सोनी सेफ्टी हेड रवींद्र कुमार पाण्डेय, सिक्योरिटी हेड शाम लाल,बलजीत,विशाल चौहान,ऋषभ गुप्ता,सुरेश, शीलेंद्र,संदीप,दुर्गेश आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-रवींद्र कुमार पाण्डेय