रमेश श्रीवास्तव।
प्रतापगढ
यात्रा में निःशुल्क प्रतिदिन 70 लोगों का नास्ते संग भोजन। पितृपक्ष में ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से करायी जा रही गया तीर्थ धाम संग जगन्नाथ तीर्थ धाम की निःशुल्क यात्रा का आज 9 वां दिन है। आज यात्रा में 11वीं शताब्दी में बने उडीसा राज्य के भुवनेश्वर जिले में स्थित भगवान लिंगराज का दर्शन करने के उपरांत यात्रा जगन्नाथ तीर्थ धाम के लिए प्रस्थान किया । इस तीर्थ धाम की यात्रा में 70 लोगों को प्रतिदिन चाय नाश्ते संग भोजन भी दिया जा रहा है। जो पूरी तरह निःशुल्क है। यह सब ब्रह्मदेव जागरण मंच की पहल का असर है कि हम सब अपने परिजन को तो गया तीर्थ धाम संग जगन्नाथ तीर्थ धाम करवाते हैं। यदि हम सब एक एक तीर्थ यात्री के खर्चे का वहन कर लें तो पैसे के अभाव में गया तीर्थ धाम संग जगन्नाथ तीर्थ धाम न कर पाने वाले भी अपने पूर्वजों का धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध-तर्पण कर सकें। उक्त जानकारी ब्रह्मदेव जागरण मंच अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी ने दी है।