रमेश श्रीवास्तव।
प्रतापगढ़।
खबर का हुआ जोरदार असर।
कई वर्षो से एक आवास के लिए भटक रही गरीब विधवा महिला का आसियाना गत दिनों की बारिश में गिर गया था। जिसकी खबर हमारे संवाददाता रमेश श्रीवास्तव द्वारा प्रमुखता से चलाई गई थी। उस खबर को संज्ञान में लेकर विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल के PRO मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल की। जाँच पड़ताल के बाद अधिकारिओं से बातचीत करके एक माह के अंदर उक्त गरीब महिला को आवास दिलाये जाने की बात कही। जिससे गरीब विधवा महिला के आँखों मे खुशी के आंसू आ गए। उधर दूसरी तरफ गाँव के कोटेदार ने अतिशीघ्र उस महिला का राशन कार्ड भी बनाये जाने की बात कही। आवास एवं राशन कार्ड मिलने की खुशी को लेकर उक्त महिला ने  रमेश श्रीवास्तव का धन्यवाद कहा।

You missed