लखनऊ बुलंदशहर के तहसील खुर्जा में पिछले काफी समय से छात्रों द्वारा खुर्जा के एन आर ई सी डिग्री कालेज को यूनिवर्सिटी बनाने की मांग को अनेकों बार धरने प्रदर्शन छात्रों ने किए लेकिन आज मानसून सत्र के अंदर, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने विधानसभा के मानसून सत्र में एन आर ई सी डिग्री कालेज को यूनिवर्सिटी बनाने की मांग उठाई वहीं अपने कार्य क्षेत्र की निम्न सड़के बनवाने की भी मांग उठाई। जहां एक ओर कॉलेज में कुछ शिक्षकों द्वारा विधायिका को बदनाम करने की राजनीतिक चल रही थी, वही खुर्जा की विधायिका मीनाक्षी सिंह ने अपने विधानसभा में अपने इस कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की मांग उठाई है। अब सवाल यह उठता है किस कॉलेज में विधायकों को बदनाम करने में किस की राजनीतिक चल रही है क्या इस पर होगी जांच। एक तरफ विधायिका मीनाक्षी सिंह अपने विधानसभा का विकास करने में जुटी है लेकिन वही कुछ विपक्ष के लोग टांग खींचने में बाज नहीं आ रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट किशन जैन