रमेश श्रीवास्तव ।
प्रतापगढ़ ।
पर्यावरण बचाए बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं-सांसद संगम लाल गुप्ता
पौधरोपण कर हरित पौधशाला और वृक्षारोपण जागरूकता महाभियान का सांसद संगम लाल गुप्ता ने किया शुभारंभ।
गंगा दशहरा के हरित अवसर पर पर्यावरण सेना द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत हरित पौधशाला के उद्घाटन के साथ उ.प्र.सरकार द्वारा मिशन 30 करोड़ वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु वृक्षारोपण जागरूकता महाभियान का शुभारंभ सांसद प्रतापगढ़ संगमलाल गुप्ता एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने पौधरोपण एवं फीता काटकर किया। सांसद ने बृक्षारोपड़ कर पेड़ को बचाने के लिए पेड़ को रक्षा सूत्र भी बांधे । पर्यावरण प्रमुख अजय क्रान्तिकारी ने पौधशाला में पेड़ों की विशेषताओं के बारे में सांसद को विस्तार से अवगत कराया । क्षेत्र की समस्याओ को हल करने के लिए जनता को खुद लिखा पढ़ी के साथ मिलने को कहा ।इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने पर्यावरण सेना की ओर से संसद में मजदूरों और सई नदी के प्रदूषण के मुद्दे को उठाने हेतु उनका हरित सम्मान किया।
सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण बचाए बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पर्यावरण संरक्षण हेतु पर्यावरण सेना के प्रयासों की सराहना की और सहयोग का वादा किया। मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने पर्यावरण सेना को जागरूकता हेतु विशेष धनराशि दिलाए जाने की बात कही।
कार्यक्रम के संयोजक पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि जन जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना ही हमारा लक्ष्य है। अजय क्रन्तिकारी ने कहा कि हर किसी को चाहिए कि अपने जन्मदिन पर पौधरोपण कर हरित जन्मदिन मनाये ।
इस मौके पर विवेक उपाध्याय,रजनीश ओझा, अरुण कुमार, मनोज पटेल, अरविंद सिंह, धन्नजय तिवारी, लोकेश गुप्ता एवं केदार प्रजापति सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।