निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में यूथ ऑनस्ट क्लब तथा सहयोगी संस्था ऑनस्ट क्लब खुर्जा के तत्वावधान में निःशुल्क मीठी जल की प्याऊ का आयोजन बिंदा वाला चौक खुर्जा में किया गया।
संरक्षक ऑ राजीव वार्ष्णेय , ऑ नितिन सिंघल तथा यूथ ऑनस्ट क्लब के सदस्यो द्वारा प्याऊ का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।
क्लब के अध्यक्ष ऑ सजल वर्मा ने बताया कि यूथ ऑनस्ट क्लब सामाजिक एवं सेवा कार्यो में हमेशा अग्रणी रहता है। ऑ विकास वर्मा ने बताया कि शहर में अन्य जगहों पर भी क्लब द्वारा शीतल जल प्याऊ का आयोजन चल रहा है। क्लब के अन्य संरक्षक ऑ अजमेर सिंह वालिया , ऑ प्रमोद भारद्वाज , ऑ भुवनेश उपाध्याय , ऑ ईश्वर चंद शर्मा , ऑ शेखर वर्मा एवं क्लब के सचिव ऑ योगेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष ऑ आशीष गुप्ता, ऑ नितिन कंसल, ओमप्रकाश शास्त्री, आकाश अग्रवाल,चिराग बंसल, संदीप सिंघल, पीयूष खेमका,यश बंसल आदि सदस्यो द्वारा गरीबों एवं जनता में स्वयं मीठे फल का वितरण कर धर्मलाभ उठाया।
ऑ शेखर वर्मा, ऑ आशीष गुप्ता द्वारा बताया गया कि क्लब के द्वारा एक नियमित चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जी कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मुरारी लाल के पेंच के सामने किया जाएगा जिसमे ब्लूड शुगर, ब्लूड प्रेशर, वजन, ऑक्सीजन, पल्स आदि की जाँच की जाएगी।