बुलंदशहर खुर्जा

बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खुर्जा सुरेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी खुर्जा कोतवाली नगर दीक्षित कुमार त्यागी को निर्देशित किया गया था, जिन्होंने इस हत्या का सफल अनावरण किया।

आपको बता दें 17 अट्ठारह तारीख की रात्रि में रानी वाले चौक में खून से लथपथ एक अज्ञात शव मिला था, जिस को तत्काल पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा उसके बाद से उसकी शिनाख्त के लिए खुर्जा पुलिस ने तलाश की जारी, खुर्जा पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे की मदद से मृतक कि शिनाख्त यूनुस पुत्र यामीन मोहल्ला बारादरी कोतवाली खुर्जा नगर के रूप में हुई, दिनांक 21.6 को कोतवाली निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी मैं हमरा फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर अग्रवाल t-point के पास से अभियुक्त फरमान पुत्र इंतजार ठाकुर निवासी बाग वाली मस्जिद खीर खानी खुर्जा नगर का रहने वाले को गिरफ्तार किया, जिसके पूछताछ में उसने बताया कि हम दोनों दोस्त हैं रात में खाया पिया इसके बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद उसने उसके सर पर पटिया से वार कर जान से मार दिया और फरार हो गया था, खुर्जा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यूनुस के हत्यारे को पुलिस ढूंढ निकाली मैं आला कत्ल के साथ आरोपी फरमान को जेल भेजा।

You missed