लखनऊ, उत्तर प्रदेश — मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश (CEO UP) ने SIR (Special Summary Revision) को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। राज्य में गणना प्रपत्रों का वितरण 99.89% और डिजिटाइजेशन का काम 91.63% पूरा हो चुका है। यह प्रक्रिया आगामी मतदाता सूची के पुनरीक्षण का अहम हिस्सा है।
भारत निर्वाचन आयोग ने SIR की प्रगति पर प्रतिदिन बुलेटिन जारी करना भी शुरू कर दिया है।
🔹 BLO को अतिरिक्त स्टाफ मिला, राजनीतिक दलों से भी सहयोग की अपील
SIR कार्य में BLO की मदद के लिए अतिरिक्त कर्मियों को लगाया गया है। CEO कार्यालय ने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, जिसमें आम जनता के साथ-साथ सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का सहयोग आवश्यक है।
🔹 11 दिसंबर SIR की अंतिम तिथि – 16 दिसंबर को नई मतदाता सूची में शामिल होंगे नामगणना चरण की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025 तय की गई है।
जिन मतदाताओं ने अपना गणना प्रपत्र BLO को सौंप दिया है, उनके नाम 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली आलेख मतदाता सूची में शामिल कर दिए जाएंगे।
निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं से अपील की है कि वह समय पर अपना फॉर्म जमा करें ताकि नाम सूची से न छूटे।

