जंक्शन मार्ग स्थित रामलीला मैदान खुर्जा में श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला महोत्सव 2025 का सोमवार रात भव्य शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने फीता काटकर एवं श्री हनुमान जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथियों और समिति पदाधिकारियों ने श्री गणेश भगवान की पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर लीला का आरंभ किया।
मथुरा से आए श्री वृजचंद्र रामलीला कृष्णलीला मंडल के कलाकारों ने मंच पर मनमोहक स्टेज रामलीला प्रस्तुत की। सोमवार की रात कलाकारों ने श्री गणेश पूजन, नारद मोह और रावण जन्म की लीला का मनोरम मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के प्रधान पुनीत साहनी, महामंत्री सचित गोविल, कोषाध्यक्ष सचिन बंसल, जनरल मैनेजर दीपक गर्ग, डीसी गुप्ता कांटे वाले, विशाल वाधवा, रवि अग्रवाल, महेश भार्गव, विकास वर्मा, रजत अग्रवाल (मीडिया प्रभारी), विनीत आर्य (सोशल मीडिया प्रभारी), बब्बू प्रधान, शुभम गुप्ता, महेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।