खुर्जा किशन जैन
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लगाए गए लोग डाउन के दृष्टिगत एसडीएम ईशा प्रिया जी सीओ सुरेश कुमार ने बाजार व मुख्य चौराहों का भ्रमण किया शुक्रवार को एसडीएम ईशा प्रिया जी सीओ सुरेश कुमार थाने पहुंचे जहां से थानाध्यक्ष सुभाष सिंह के साथ पुलिस फोर्स लेकर शहर के मेन बाजार व मुख्य चौराहों का पैदल गस्त किया इस दौरान एसडीएम व सीओ ने रास्ते में सब्जी व फल बेचने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए कहा इस दौरान उन्होंने सभी से घरों मे रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। घर मे रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, बेवजह बाहर घूमते मिले तो पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने थाना पुलिस को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने व सड़क पर बेवजह टहलने वालो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
