खुर्जा (उत्तर प्रदेश), 2 सितंबर 2025।
श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल रजिस्टर्ड, खुर्जा के तत्वावधान में 50वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को एक भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस भक्ति यात्रा में 2100 सौभाग्यशाली माता-बहिनों ने सुसज्जित कलश सिर पर धारण कर सहभागिता की, जिससे समूचा शहर धार्मिक रंग में रंग गया।


📿 कलश यात्रा का मार्ग और स्वागत

प्रातः 9:00 बजे श्री चामुंडेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर यह यात्रा गांधी रोड, कबाड़ी बाजार, विन्दावाला चौक, सर्राफा बाजार, बजाजा बाजार, अनाज मंडी, बड़ा दरवाजा, सुभाष रोड, ककराला होते हुए राज उपवन, राज नारायण की कोठी तक संपन्न हुई।

यात्रा मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा, जल सेवा और भक्ति संगीत से यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।


🎶 भक्ति और भव्यता का संगम

  • भगवान गणेश जी की भव्य झांकी,
  • सुप्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज,
  • बैंड बाजे और शहनाई पर मधुर भक्ति संगीत –
    इन सभी ने यात्रा में धार्मिक उल्लास और उत्साह का संचार किया।

👏 मुख्य यजमान और आयोजन समिति का योगदान

इस भव्य कलश यात्रा में मुख्य यजमान इंजीनियर गिरीशचन्द गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रमा गुप्ता के साथ श्री भागवत जी को सिर पर धारण कर कथा मंडप तक पहुंचाया।

You missed