खुर्जा, 29 अगस्त 2025 – एकेपी डिग्री कॉलेज, खुर्जा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वितीय इकाई द्वारा खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेलकूद से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें कॉलेज की लगभग 50 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डिंपल ने कहा,

“खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाते हैं। छात्राओं को पारंपरिक खेलों में भागीदारी बढ़ानी चाहिए।”

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता सिंह ने छात्राओं को खेलों के महत्व को समझाते हुए कहा,

“स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। हमें खेलों को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”

कार्यक्रम के अंत में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्राचार्या प्रो. डिंपल द्वारा लीची का पौधा महाविद्यालय प्रांगण में रोपित किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं और राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं उपस्थित रहीं।

You missed