हॉटस्पॉट घोषित शिकारपुर में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आमजन को लॉकडाउन का पालन करने के दिए निर्देश
कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा हॉटस्पॉट घोषित कस्बा शिकारपुर का निरीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य कर्मियों व फायर बिग्रेड एवं नगर पालिका की गाड़ियो के माध्यम से सैनिटाइज कराया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए। लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक/प्रेरित किया गया तथा लोगों को सचेत किया गया कि अगर कोई व्यक्ति लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर घर के बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में पीपी किट, शावर कैप, ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि वितरित किए गए तथा थर्मल स्कैनर द्वारा तापमान चैक किया गया एवं फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन व पल्स रेट चैक की गयी जिससे पुलिसकर्मियों में स्वस्थ होने से आत्मविश्वास बढ़ सके और इस वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की विपरीत परिस्थितियों में भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा, लगन एवं सुरक्षा की भावना से निर्वहन कर सकें।

You missed