सिढ़पुरा कासगंज:-सिढ़पुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भुजपुरा में नोबेल कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के बचाव के लिए ग्राम प्रधान रीना देवी ने अपनी ग्राम पंचायत में हर सप्ताह पूरे गांव को सैनिटाइजर छिड़काव कराती हैं और गांव में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराती हैं प्रधान प्रतिनिधि गिरीश चंद की इस काम से लोगों ने काफी सराहना की है ग्राम पंचायत भुजपुरा में लोगों को जागरूक करते हैं जैसे सोशल डिस्टेंस मास्क लगाना हैंड वॉश से हाथ धोना कोरोना से बचाव के तरीके बताते हैं तथा भूखे लोगों को भोजन कराना गरीब लोगों की मदद करना आए दिन ऐसे काम ग्राम पंचायत भुजपुरा मैं होते रहते हैं

You missed