खुर्जा। नगर में लोग कोरोना के खौफ से डरने का नाम नहीं ले रहे है नये-नये बहाने लगाकर व स्वंय ही पास जारी कर लॉकडाउन का उल्लघंन कर रहे तो वही कुछ लोग बिना मुंह पर मास्क या कपड़ा लगाए घूम रहे है। जिनपर आज पुलिस ने सख्ती कर वाहनो का चालान काटा तो वही लोगो को उठक-बैठक लगवाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।नगर के कबाड़ी बाजार पर एक युवती पुलिस ने एक्टिवा सवार युवती को रोककर पूछताछ की तो उसने बताया कि आईसक्रिम खाना था। इसलिए आईसक्रीम लेने के लिए गई थी। जिसपर उसके एक्टिवा का चालान काट दिया गया। उसके बाद भी कई वाहनों का चालान काट कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वही सुभाष रोड़ पर घूमने वालो पर पुलिस ने सख्ती की लॉकडाउन में अनावश्यक रूप से घूमने वालो को जहां उठक-बैठक लगवाई तो वही बिना मास्क लगाये लोगो को भी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।