खुर्जा। क्षेत्र में कोरोना वायरस का फिलहाल कोई भी केस सामने नहीं आया है। फिर भी प्रशासन ने नगर को कोरोना मुक्त करने के लिए कमर कस ली है। जिसके लिए अब मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगो की थर्मल स्क्रनिंग कर जांच करेगे। एसडीएम इशा प्रिया ने बताया कि नगर व देहात क्षेत्रो में घर-घर जाने के लिए 6 लोगो की टीम बनाई गई है। जिसमें लेखपाल, डॉक्टर और पुलिसकर्मी शामिल होगे तथा टीम की सुरक्षा के लिए संबधित क्षेत्र की पुलिस भी मौजूद रहेगी। इस दौरान घर-घर जाकर लोगो की थर्मल स्क्रनिंग कर जांच की जायेगी। जिसमें एक फार्म भी दिया गया है। जिसे डॉक्टरो को भरना होगा।

आप सभी से kishan kumar jain अपील करता है कि आपके द्वार पर आने वाली मेडिकल टीम का स्वागत करे, हौसला बढ़ाये उनका अपमान व किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करे। लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन अवश्य करे।

You missed