बुलन्दशहर। खुर्जा नगर की रहने वाली जाग्रति राठी ने विश्व की नंबर 1 यूनिर्वसिटी हारवर्ड में दाखिला पाकर खुर्जा का नाम रोशन किया है। जाग्रति राठी के पिता व जैनिथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राहुल राठी ने बताया कि उनकी पुत्री ने पिछले वर्ष आईएसबी हैदराबाद से एमबीए किया था। हाईस्कूल में जाग्रति ने डीपीएस बुलंदशहर को टॉप किया था। उनकी पुत्री की इच्छा हारवर्ड यूनिर्वसिटी से पढने की थी। जिसके लिए उसने काफी मेहनत की। जिसके चलते विश्व की नंबर 1 हारवर्ड यूनिर्वसिटी अमेरिका में उसका दाखिला एमपीए कोर्स में हुआ है। जो दो वर्ष का है। उन्होनें बताया कि पूरे विश्व से मात्र 86 सीटों में से 3 छात्र भारत से सलैक्ट हुए। जिसमें एक सीट उनकी पुत्री जाग्रति को मिली है। राहुल राठी ने कहा कि यह जाग्रति की मेहनत का परिणाम है। लोगों की शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।