बुलंदशहर खुर्जा नगर कोतवाली के थाना प्रभारी बने राजपाल सिंह ने चार्ज लेते ही शहर में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा भाव की दृष्टि से पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल गस्त। आपको बता दे जनपद के एसएसपी श्लोक कुमार ने खुर्जा नगर व खुर्जा देहात के थाना प्रभारी का किया स्थानांतरण। जिनकी जगह पर खुर्जा कोतवाली का चार्ज लिया राजपाल सिंह ने एवं खुर्जा देहात का मोहमद असलम। आज उसी क्रम में खुर्जा नगर में सुरक्षा भाव एवं शांति व्यवस्था कायम रखने की दृष्टि से वह व्यापारियों से अपना परिचय करना एवं सभी लोगों से मिलते जुलते कोतवाली नगर से कचहरी रोड होते हुए जेवर अड्डा चौराया, गांधी रोड, कबाड़ी बाजार चौराया, लक्ष्मणगंज, बिंदा वाला चौक, सराफा बाजार होते हुए शहर के संवेदनशील अति संवेदनशील इलाकों में पैदल गस्त किया।