खुर्जा नगर पालिका ने चलाया प्लास्टिक डे पर चेकिंग अभियान।

शहर के दुकानदारों में मचा हड़कंप।

कई दुकानदारों ने किया अपनी दुकान बंद। आपको बता दे प्लास्टिक डे पर खुर्जा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव के साथ नगर पालिका की टीम ने शहर के विभिन्न जगहों पर चलाए सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ो अभियान। और रास्ते में लोगों को भी घर से थैला लेकर आने की की गई अपील।कई दुकानदारों के काटे गए चालान। नगर पालिका अध्यक्ष अंजना भगवान दास सिंघल ने भी क्षेत्र वासियों से प्लास्टिक डे पर की अपील। घर से थैला लेकर चले और प्लास्टिक को करें, बाय-बाय।शहर आपका है इसको साफ और स्वच्छ बनाने में नगर पालिका का करें सहयोग।