जयपुर, आज की आवाज युवा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष लुकमान खान मलकान द्वारा लाॅक डाउन से निरंतर भट्टा बस्तीयों की कच्ची बस्तीयों में करीब 600 परिवारों को राशन सामग्री तथा खाने के पैकेट वितरण किए जा रहे है। इसके अलावा बेजुबान जानवरों के लिए भी कई स्थानों पर परिण्डे रखवाये गये। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के दिनों में पशु पक्षियों सहित बेसहारा जानवरों के लिए पीने के लिए पानी मिलना मुश्किल हो रहा है।
ऐसे में लोगों, अध्यक्ष लुकमान खान मलकान ने परिंडे के साथ उनमें दाना पानी भी दिया गया। इस अवसर उन्होंने सभी से निवेदन भी किया कि जानवरों के लिए टंकी में पानी भरकर रखने व पक्षियों के लिए अपने-अपने घरों में जल पात्र टांगकर उनके लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी पिलाने से बढ़कर दूसरा कोई नेकी का काम नहीं हो सकता।