ग्राम प्रधान पर अवैध कब्जे का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने तहसील पर काटा हंगामा

दलित समाज ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सोपा

ग्राम प्रधान के खिलाफ दलित समाज में आक्रोश।

 

एकत्र होकर खुर्जा तहसील में धरना प्रदर्शन कर की नारेबाजी।

 

वैध पट्टों और निजी भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने का ग्राम प्रधान पर आरोप।

 

भाकियू टिकैत गुट का पदाधिकारी भी है वर्तमान ग्राम प्रधान अनिल उर्फ बब्बन चौधरी।

 

दलित समाज ने कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

 

खुर्जा के जंक्शन मार्ग स्थित गांव कलंदरगढ़ी के निवासी हैं प्रदर्शनकारी। जी बी न्यूज़

 

खुर्जा के जंक्शन रोड स्थित गांव कलंदरगड़ी का है मामला

तहसील प्रशासन ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही

खुरजा। खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गांव कलंदरगड़ी की ग्राम प्रधान के खिलाफ दलित समाज ने वैध और निजी भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए तहसील पर हंगामा किया है। हंगामें के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। एसडीएम ने जांच की बात करवाई की बात कही है।

खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गांव कलंदर गढ़ी निवासी दलित समाज के परिवारों ने मंगलवार को खुर्जा तहसील पर हंगामा किया। इस दौरान हंगामा करने में मौजूद रहे ग्रामीण राम खिलाड़ी ने बताया कि गांव का प्रधान वैध और निजी भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर रहा है। विरोध करने पर उनके समाज के साथ अभद्रता की जाती है। जिसको लेकर समाज में आक्रोश व्याप्त है। मामले को लेकर गुस्साए दलित समाज ने हंगामा प्रदर्शन के बाद सूबे के मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया है। मामले में दलित समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है।बुलंदशहर: वही खुर्जा एसडीएम कमलेश गोयल ने जांच पड़ताल के बाद करवाई की बात कही है।

You missed