हिंदू समाज के देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडियापर वायरल
नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता
आरोपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग
खुरजा। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष पर हिंदू समाज के देवी देवताओं के आपत्तिजनक और ठेस पहुंचाने वाले एक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले को लेकर हिंदू समाज के लोगों में बेहद आक्रोश है। गुस्साए हिंदू समाज के लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए आरोपी पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
खुर्जा नगर के मोहल्ला नवलपुरा निवासी आशीष उर्फ गोलू राजपूत ने बताया कि वह बजरंग दल का सक्रिय कार्य करता है देर रात में अपनी फेसबुक आईडी चला रहा था इस दौरान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रफीक फड्डा ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले वीडियो को वायरल किया है ।वीडियो में बेहद ही आपत्तिजनक स्टिकर और वीडियो आईडी डाले गए हैं। वीडियो वायरल होने से हिंदू समाज के लोगों में बेहद आक्रोश है। गुस्साये हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए हंगामा कर आरोपी पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खुरजा कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि मामले में तहरीर मिल गई है। जांच पड़ताल के बाद माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।