खुर्जा। पुलिस ने सनसनीखेज शाहिद उर्फ सैदू हत्याकांड के पच्चीस हजारी इनामी अपराधी आस मौहम्मद को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको ज्ञात हो कि 10 दिंसबर को सैदू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस को कामी मशक्कत करनी पड़ी थी। आज शुक्रवार को 25000 हजारी इनामी बदमाश आस मौहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

You missed