डॉ महेश शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा का पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर, हम सभी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बधाई देते हैं और आभार प्रकट करते हैं तथा विश्वास दिलाते हैं कि डॉक्टर महेश शर्मा को प्रचंड वोटो से विजय बनाएंगे और एक नया इतिहास लिखेंगे। इसी क्रम में शक्ति केंद्र संयोजक डीसी गुप्ता के निवास वैशाली कॉलोनी में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा संयोजक सुरेश चंद्र शर्मा ने की । मुख्य अतिथि शक्ति केंद्र प्रभारी एवं प्रवासी कार्यकर्ता प्रमुख धीरज वाल्मीकि रहे ।तथा संचालन शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल कोषाध्यक्ष डीसी गुप्ता कांटे वालों ने किया। मतदाता सूचियों का अवलोकन किया गया। तथा बूथ समितियों का गठन किया गया। और बूथ स्तर पर कार्य का विभाजन किया गया।

सभी ने मुट्ठी भींच कर कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत। शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल कोषाध्यक्ष डीसी गुप्ता ने कहा हमारा परिवार मोदी का परिवार सभी ने कहा राष्ट्र हित में कमल के फूल पर बटन दबाकर डॉ महेश शर्मा को प्रचंड वोटो से विजय बनाएंगे। तथा माननीय नरेंद्र मोदी जी को रिकॉर्ड बहुमत से पुनः प्रधानमंत्री बनाएंगे।

इस अवसर पर खुर्जा विधानसभा संयोजक सुरेश शर्मा, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं प्रवासी कार्यकर्ता प्रमुख धीरज वाल्मीकि, शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल कोषाध्यक्ष डीसी गुप्ता कांटे वाले, खुर्जा विधानसभा विस्तारित अमित झा, युवा संपर्क प्रमुख शशांक अग्रवाल, अनुचित जाति संपर्क प्रमुख राहुल सिंह, मंडल महामंत्री दिनेश अग्रवाल तेलवाले, वरिष्ठ भाजपा कर्ता सजल कुमार वर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक एवं सोशल मीडिया प्रमुख सर्वेंद्र कुमार शर्मा, सभासद अभिषेक गोस्वामी, आईटी कार्यकर्ता मनीष गोयल, समाजसेवी एवं बूथ अध्यक्ष रवि अग्रवाल तथा दिनेश चंद्र गुप्ता एवं महिला कोऑर्डिनेटर उपभोक्ता महासंघ एवं वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा अभिनेत्री सरिता गुप्ता तथा वैशाली नगर अध्यक्ष राजू ठाकुर आदि उपस्थित रहे।