खुर्जा पुलिस ने बस अड्डे पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।

बुलंदशहर खुर्जा। खुर्जा नगर के रोडवेज बस अड्डे पर जाम की बराबर शिकायत आने पर खुर्जा क्षेत्राधिकार वरुण कुमार सिंह ने शहर कोतवाल रवि रतन सिंह को कहा कि बस अड्डे के पास से जो दुकानदार अतिक्रमा किए हुए हैं उनके सामानों को हटाकर अतिक्रमण हटाया जाएं।
इसी क्रम में क्राइम इंस्पेक्टर इमाम जैदी पुलिस फोर्स के साथ रोडवेज बस अड्डे पहुंचे जहां पर कई दुकानदारों ने सड़क पर अपने सामान रखे थे इंस्पेक्टर और पुलिस को देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।और अपने-अपने सामानों को हटाने लगे। दुकानदार से पुलिस की नोक झोंक भीं हुई। लेकिन पुलिस ने बस अड्डे के आसपास अतिक्रमण हटवाया गया। एवं रोडवेज बस अड्डे के ARM से भी वार्ता की और उनसे भी कहा गया की आप बसों को बाहर न खड़ा करें, जिससे जाम लगता है उसे रोडवेज अड्डे के अंदर ही खड़ा करें। सभी दुकानदारों को हिदायत देखकर पुलिस ने कहा कि आज के बाद अपने-अपने सामानों को आप अंदर रखें जिससे रोडवेज अड्डे के पास जाम ना लगे।