बाल्मीकि जयंती पर खुर्जा वाल्मीकि समाज एकता मंच ने किया कार्यक्रम का आयोजन।

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर
खुर्जा नगर में बाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर बाल्मीकि चौक जेवर अड्डा चौराहे पर वाल्मीकि समाज एकता मंच ने कई कार्यक्रमों का किया आयोजन।
वाल्मीकि एकता मंच के संरक्षक एडवोकेट सतीश वाल्मीकि के साथ क्षेत्र के विधायक मीनाक्षी सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष पति भगवान दास सिंघल महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किए। एवं अमित वाल्मीकि द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरती की गई।

जिसमे खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह पूर्व विधायक बिजेन्द्र सिंह, चैयरमैन पति भगवान दास सिंघल ने वाल्मीकि समाज को भगवान वाल्मीकि जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेणना दिए । एवं मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। वाल्मीकि समाज एकता मंच के संरक्षक सतीश वाल्मीकि द्वारा कहा गया कि भगवान महर्षी वाल्मीकि जी द्वारा भगवान श्री रामजी के जन्म से पूर्व ही महान ग्रंथ रामायण लिख दिया था। जो मर्यादा पुरुषोतम राम ज़ी के जीवन को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में निम्न लोग उपस्थित रहे।
गोपचन्द, महेश लाला, धीरज एड, राजकुमार, अरुण चौटाला, प्रेम लैमर, रमेशचन्द, सजय, लोकेश, सुनील, धर्मेन्द्र,सुनील, राजेश गोधावरी, राजेश सुरजावली, सचिन कुमार, ओमपाल, अजय वाल्मीकि, दिनेश, सुदेश वाल्मीकि, राजकुमार जमेदार, सुशील, राकेश कुमार सभासद, सुनील, बनवारी लाल आदि लोग उपस्थित रहे।