रमेश श्रीवास्तव।
प्रतापगढ़।
जिला जज ने यूपीएस कटरा गुलाब सिंह की आन्या को किया सम्मानित।
स्वच्छता जागरूकता चित्रकला प्रतियोगिता में आन्या का प्रथम स्थान।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर के उपलक्ष्य में दिनांक 2 अक्टूबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता जनपद स्तर पर कराई गई जिसमें चित्रकला की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का जनपद स्तर पर गठित त्रि- सदस्यीय सत्यापन समिति द्वारा परीक्षण किया गया। समिति द्वारा सम्यक परीक्षणोंपरान्त छात्र-छात्राओं की प्रविष्टियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित किया गया था। जिसमें आन्या विश्वकर्मा कक्षा आठ मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह मान्धाता की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम सम्मान समारोह संत एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में संपन्न हुआ।स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश महोदय /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। आन्या को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए भूपेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सुरेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मान्धाता, राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक मोहम्मद फरहीम ने छात्रा एवं विद्यालय परिवार को बधाई दी है।
