बुलंदशहर खुर्जा

नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर अश्विन मास नवरात्रि महोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्र के दूसरे दिन माता रानी को पीले रंग की पोशाक धारण कराई गयी। माता रानी की पूजा अर्चना ब्रह्मचारिणी मैया के रूप में की गई । समिति के अध्यक्ष श्री संजय वर्मा जी ने बताया कि मंदिर पर निरंतर दर्शनार्थियों का ताता बढ़ता जा रहा है जिनकी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं । पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है तथा पर्याप्त पुलिस व महिला पुलिस बल व्यवस्था में लगा दी गई है। मंदिर से पहले नगर पालिका द्वारा पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है जिसमें बहुत ही रियायती दरों पर साइकिल स्कूटर व कार पार्किंग की सुविधा दी जा रही है। इस पार्किंग की देखभाल पूरी तरीके से नगर पालिका कर्मचारी करेंगे जिससे कि दर्शन करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो सके ।

उपाध्यक्ष देवेश कौशिक जी ने बताया की दिन में और रात में मंदिर की चारों तरफ परिक्रमा करने वाले भक्तों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है भक्तों से अनुरोध है कि कृपया दौड़कर परिक्रमा ना लगे और जय माता की बोलते रहे ।

पूर्व अध्यक्ष अजीत मित्तल ने बताया की नवरात्रों में प्रतिदिन कन्या पूजन किया जाता है जिसमें आज दूसरे नवरात्रि पर 3 वर्ष की कन्या का पूजन किया गया और भोग लगाया गया।

समिति के संरक्षक डॉक्टर भुदत शर्मा, अनिल अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता, तथा सुशील गोईंका, प्रमोद वर्मा, मनीष गुप्ता, कपिल अग्रवाल, एडवोकेट आकाश जैन, धर्मेंद्र सिंह, दुष्यंत मोहन, विकास वर्मा, शेखर वर्माआदि सेवा मे रहे।