बुलंदशहर गल्ला व्यापारियों की हड़ताल हुई खत्म।

बुलंदशहर आज नवीन मंडी स्थल बुलंदशहर मे उत्तर प्रदेश गल्ला व्यापार संघ की मीटिंग हुई जिसमें जिले के समस्त गल्ला व्यापारियों की मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता विनोद पहलवान तथा संचालन प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत सिंघल ने की मीटिंग में सब व्यापारियों की सहमति से यह निर्णय हुआ की जिले की सभी मंडियां पूर्व की भांति खोली जाए।
सभी व्यापारियों में सहमति दिखाते हुए कल से गल्ला मंडी अपने सुचारू रूप से चालू होंगे।

हमारे संवाददाता
नवीन गर्ग की रिपोर्ट