श्री राम की खड़ायु लेकर भरत जी चले अयोध्या लीला का मार्मिक हुआ मार्मिक मंचन

—————————————————

खुर्जा:श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में जंक्शन मार्ग स्थित रामलीला मैदान में श्री भरतजी का प्रजा व जनक जी सहित वन में जाना और भगवान श्री राम की चरण पादुका लाने की लीला का जीवनपर्यंत मार्मिक मंचन किया गया। जहाँ श्री भरत जी व श्री रामचंद्र जी के बीच हुए मार्मिक संवाद ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।लीला मंचन के दौरान जब भरत जी चरण पादुका लेकर चले तो पूरा मैदान अश्रुपूरित हो गया। इस रामलीला का सफल मंचन पंडित वेद प्रकाश शर्मा व पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा कराया गया।
राजा दशरथ की मृत्यु के बाद भरत जी को ननिहाल से बुलाया गया और उन्हें अयोध्या में घटित सारा वृतांत बताया। जिसे सुन भरत जी परेशान होते हैं। तथा माता कैकेयी के बार-बार समझाने पर उन्होंने इस घटना के लिए माता कैकेयी को ही दोषी माना।अयोध्या वासी प्रभु राम के वनवास जाने से बेहद दुखी थे,
श्री भरत जी ने अयोध्या पर प्रभु राम का राज्य अधिकार मानते हुए श्री रामचंद्र जी माता जानकी और भाई लक्ष्मण जी को वापस लाने का संकल्प लिया। अयोध्या वासियों तथा राजा जनक के साथ रामचंद्र जी को वापस लाने के लिए वन को चल दिए।चित्रकूट की ओर अनुज लक्ष्मण ने जब भरत जी को आते देखा तो किसी अनहोनी के विचार से परेशान होने पर श्री रामचंद्र जी ने अनुज लक्ष्मण को समझाया और भरत जी से मिलाप हुआ। इस सुंदर दृश्य ने सभी दर्शकों को भाई के प्रेम को प्रेरित किया। भरत जी की करुण पुकार एवं अयोध्या वासियों की प्रार्थना पर भी भगवान श्री राम जी ने मर्यादा का पाठ पढ़ाया। तथा रघुकुल वचनों को प्रधानता देते हुए वापस लौटने के प्रयास को अस्वीकार कर दिया।
भरत जी के अनुनय विनय करने पर भगवान श्री राम ने भरत जी को अपनी खड़ायू देकर अयोध्या का राजपाठ संभालने का आदेश दिया।
भरत जी ने भगवान राम को ही अयोध्या के राज का उत्तराधिकारी मानते हुए प्रभु राम की खड़ायू सिर पर रखकर अयोध्या वापस आ गए। भरत जी ने श्री रामचंद्र जी के खड़ायू को राज सिंहासन पर रखकर राजपाठ संभालने लगे। साथ ही भरत जी वनवासी की भांति भी रहने लगे।
इस अवसर पर प्रधान नवीन कुमार एडवोकेट, महामंत्री
नंदकिशोर शर्मा,जनरल मैनेजर राजीव बंसल, भगवत प्रसाद पोद्दार, प्रमोद कुमार वर्मा,उमाशंकर अग्रवाल बिंदा वाले,सचिन बंसल,आशीष गोयल,अरुण कुमार बिंदा वाले,अशोक कुमार टिमी,योगेश मित्तल राजेश शर्मा, रवि शंकर अग्रवाल , शिव कंसल, महेश भार्गव ,संजय भगत जी, वीरेश्वर दयाल बृजेश ,संचित गोविल, डॉक्टर शोभित कंसल ,विशाल वाधवा, हरजीत सिंह (टीटू), विजय खुराना, डॉ अनिल गुप्ता ,महेश पोद्दार ,सुनील सोलंकी,वासुदेव शर्मा, बृजेश कुमार, देवेंद्र आर्य ,अनमोल अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल ,अमित महेश्वरी ,राजीव वर्मा विनीत आर्य ,सतीश चंद्र शर्मा, रमाकांत शर्मा ,राजीव वाष्णेय,राजीव वर्मा,पवन कुमार,कपिल अग्रवाल,महेश भार्गव, विकास वर्मा,शुभम गुप्ता, मीडिया इंचार्ज चंद्र प्रकाश तायल, संयोजक डीसी गुप्ता, सहसंयोजक ललित गुप्ता,अजय सिंघानिया सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
खुर्जा से डीसी गुप्ता मीडिया संयोजक की रिपोर्ट
(सोशल मीडिया)
——-