बुलंदशहर : खुर्जा पुलिस ने हत्या में वांछित अपराधी किया गिरफ्तार

खुर्जा क्षेत्र के अगवाल कट के पास से किया गया गिरफ्तार

खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव नगला कोठी में घर के अंदर सोती हुई मीना देवी की कर दी थी हत्या!

घटना स्थल के आसपास लगे करीब 25 कैमरों की फुटेज के आधार पर पकड़ा हत्यारा बंटी

मृतका मीना देवी का दामाद था हत्यारा बंटी

13 वर्ष पूर्व मृतका मीना की बेटी से हुई थी आरोपी की शादी

बीते 10 अक्टूबर की रात को बंटी ने सोती हुई सास मीना देवी की कुल्हाड़ी से कई वार कर की थी हत्या!

पिछले 8 महीनों से मायके में रह रही थी बंटी की पत्नि लक्ष्मी

मृतका मीना देवी की बदतमीजी व बेटी को ससुराल में ना भेजने से नाराज था आरोपी बंटी

आरोपी की निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद

खुर्जा पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद भेजा जेल!