खुर्जा नगर के मुखिया सुभाष सिंह ने इस केरोना जैसी महामारी से अपने शहर को बचाने में रातों दिन भागदौड़ करते नजर आ रहे हैं शहर के विभिन्न मोहल्ले और चौराहों पर अपील करते नजर आ रहे हैं जिसकी आज जनता ने भी काफी जमकर तारीफ की कहा कि हमारे शहर के ऐसे अधिकारी जो अट्ठारह से 20 घंटे लगातार हम लोगों के लिए कभी जीप में कभी पैदल गस्त करते नजर आते हैं और हम लोगों से अपील करते हैं अपने घरों में रहे और हम लोग भी अब ऐसे अधिकारियों की बात मानकर घरों में रहने लगे बहुत ही जरूरी होने पर बाजारों में जाना पड़ रहा है खीरखानी मोहल्ले के कुछ गरीब मजदूरों ने शहर के सभी पुलिस वालों को सलाम कहलवाया है बताया कि पुलिस वाले हम गरीब मजदूरों के घर पर भी राशन देने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं एक बार 112 नंबर पर कॉल करो घर पर पुलिस वाले सामान लेकर आ जाते हैं शकील तीतर बाज ने बताया कि अब हम लोगों को किसी प्रकार के खाने की दिक्कत नहीं हो रही जब तक हमारे अधिकारी कहेंगे हम लोग लॉक डाउन का पालन करेंगे और घर में ही रहेंगे

नगर में आज लॉकडाउन पूर्ण रूप से सफल रहा। समस्त खुर्जा नगर के प्रमुख मार्ग और चौराहे सूने पड़े रहे। सुबह के समय लोगो ने लॉकडाउन का पालन करते हुए जरूरी सामान खरीदा और अपने घरो में चले गए। नगर के गली-मोहल्लो में भी चहल-कदमी कम देखने को मिली। लगातार पुलिस प्रशासन लोगो को लॉकडाउन के बारे में बताकर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बता रही है। फिर भी कुछ लोगो की समझ में नहीं आता उन्हें सख्ती कर पुलिस समझा रही है। जिससे नगर में अब पूर्ण रूप से लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हे। ज्यादा ही जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग बाहर निकल रहे है।