बुलन्दशहर।

बुलन्दशहर से कोरोना टेस्ट हेतु 120 सेम्पिल भेजे गये थे जिनमें से 118 सेम्पिल जमातियों के थे एवं 02 अन्य व्यक्तियों के थे।  06 अप्रैल 2020 की सायंकाल में 21 लोगों के सेम्पिल टेस्ट रिज़ल्ट आए जिनमें से 02 लोग पाॅजिटिव पाये गये हैं एवं 19 निगेटिव पाये गये हैं। जो दो लोग पाॅजिटिव पाये गये हैं। वे मौ0 रियाज़ पुत्र मौ0 याकूब एवं आबिद पुत्र रज़्जाक खाॅ दोनों निवासीगण मालेगांव, नासिक महाराष्ट्र के हैं। ये लोग 01अप्रैल 2020 को एक ट्रक में बैठकर जनपद बुलन्दशहर से गुजरते समय पकडे गऐ थे। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया था कि वे मरकज मस्जिद निजामुद्दीन दिल्ली से आ रहे हैं और मेरठ होते हुए आए हैं तथा मालेगांव नासिक महाराष्ट्र की तरफ जा रहे हैं। उस ट्रक में ड्राईवर सहित कुल 13 लोग थे जिन्हें सड़क से पकडकर ट्रक सहित सीधे शिव कुमार जनता इण्टर काॅलेज जहाॅगीराबाद में लाया गया तथा कोरेन्टाइन में रखा गया एवं समस्त लोगों के ब्लड सेम्पिल जाॅच हेतु भेजे गये। उन 13 में से आज 02 केस पाॅजिटिव पाये गये हैं जिन्हें तत्काल जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 श्रेणी-1 जटिया अस्पताल खुर्जा में इलाज हेतु शिफ्ट किया जा रहा है एवं बाकी 11 लोगों में से 03 लोगों, जिनके टेस्ट सेम्पिल नेेगेटिव आए हैं उन्हें कालिंदी कुंज खुर्जा में स्थित इन्स्टीट्यूशनल कोरेन्टाइन में रखा जा रहा है 08 लोगों, जिनके टेस्ट सेम्पिल अभी भी प्रतीक्षारत हैं उन्हें रैन बसेरा खुर्जा में भेजा जा रहा है। साथ ही, शिव कुमार जनता इण्टर काॅलेज जहाॅगीराबाद को तत्काल प्रभाव से सैनेटाइज करके सील किया जा रहा है और आस-पास के एरिया को सैनेटाइज किया जा रहा है।

जिला सूचना कार्यालय बुलन्दशहर द्वारा जारी