बुलंदशहर खुर्जा आगामी त्यौहार के मद्देनजर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व समुदाय के लोगों को बुलाकर अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने और आपसी भाईचारा कायम रखने की भी लोगों से अपील की। शुक्रवार को नगर कोतवाली परिसर में हुई बैठक में एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने कहा कि आगामी दिनों में ईद,मोहर्रम और कांवड़ यात्रा का पर्व है। सभी पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाए। यदि कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, या फिर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचना दे। ताकि ऐसे अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा भी शुरू होने वाली है। शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था व साफ-सफाई को लेकर भी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्ग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती और साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही एसडीएम राकेश कुमार ने भी सर्व समुदाय के लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। बैठक में एसडीएम न्यायिक लवी त्रिपाठी, सीओ दिलीप सिंह, नगर चेयर पर्सन अंजना सिंघल,थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह,अपराध निरीक्षक सरजेश कुमार, इमाम जैदी, अनवर खान, शब्बीर नेता, शाहिद उर्फ इन्नी,हरजीत सिंह टीटू,चेतन शर्मा, दीपक पुंडीर,इमरान गफ्फार आदि रहे।

You missed