खुर्जा समाजवादी पार्टी ने किया सभासद प्रत्याशियों का चयन।

बुलंदशहर खुर्जा चेयरमैन प्रत्याशी शहजाद चौधरी के आवास पर सभासद प्रत्याशियों के चयन के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सभासद पद के लिए आवेदन लिए गए, मुख्य अतिथि खुर्जा विधानसभा पर नियुक्त किए गए प्रभारी मनीष शर्मा रहे, मनीष शर्मा का चेयरमैन प्रत्याशी पति शहजाद चौधरी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता नगरध्यक्ष (कार्यवाहक) हाजी यासीन कुरैशी ने की व मीटिंग में लगभग 20 वार्ड, पर प्रत्याशियों का चयन किया गया, बाकी वार्डों पर भी जल्दी प्रत्याशी तय कर लिए जाएंगे। बैठक में, आसिफ जमाली राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा खुर्जा विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार सिंह टीटू, वरिष्ठ नेता महेंद्र भाटी, आसिफ कुरेशी, पूर्व नगर अध्यक्ष मौसम मेवाती, पूर्व नगर उपाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, पूर्व प्रदेश सचिव फहीम हसन, रिजवान राणा, हसन गढ़ डॉ एजाज, शाहिद पिन्नी फखरुद्दीन उर्फ गब्बर जयदेव बौद्ध, फाइज खान, जाहिद मेंबर, जाहिद ठाकुर, अखलाक मेंबर, इमरान अल्वी, सरताज, इरफान अंसारी, सुफियान नंबरदार, मोहसिन खान, अरुण गुर्जर, शहजाद व्यापारी, ताहिर सोलंकी, रिजवान कुरेशी, वाहिद अंसारी आदि लोग मौजूद हैं।

You missed