1. रमेश श्रीवास्तव।
    प्रतापगढ़।
    पूर्व कंधई एसएचओ समेत सात नामजद एवं सैकड़ों अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुआ कंधई थाने में मुकदमा दर्ज।
    हाईकोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश कुमार श्रीवास्तव की पैरवी पर ह्यूमन राइट कमीशन की जांच रिपोर्ट एवं हाईकोर्ट के दखल के बाद दर्ज हुआ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा । कंधई थाने के राजापुर मुफरीद गांव की रहने वाली शाजिदा बेगम की तहरीर पर हुआ पूर्व कंधई एसएचओ नीरज वालिया समेत कई सारे पुलिसकर्मियों के खिलाफ डकैती सहित लूटपाट करने का मुकदमा दर्ज। शाजिदा का है आरोप कि पूर्व पंचायत चुनाव में उनकी रिश्तेदार तजरुन निशा बाबाबेलखरनाथ धाम से थी जिला पंचायत द्वितीय की प्रत्याशी। वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी और पुलिस कर्मी वोटरों को बिना वोट डाले ही दें रहें थें भगा, जिसका शाजिदा के पुत्र ने किया था विरोध। विरोध करने पर प्रशासन ने उनके पुत्र के खिलाफ लिखवा दिया था मुकदमा। मुकदमा दर्ज करने के बाद तत्कालीन एसएचओ नीरज वालियां ने सैकड़ो पुलिसकर्मियों के साथ शाजिदा के घर में दी थी दबिश। दबिश के दौरान पुलिस वालों ने उनके घर से आलमारी को तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपए के उठा ले गए थें गहने और मोबाइल।
    पुलिस वालों ने दविश के दौरान पार कर दी थी क्रूरता की हद। शाजिदा के डेढ़ साल के नाती को भी बिस्तर से उठाकर दिया था पटक।
    पीड़िता ने सीएम, डीएम सहित अधिकारियों से लेकर मानवाधिकार तक से की थी शिकायत।
    मानवाधिकार के एएसपी अमित मिश्र ने भी अपनी जांच में पाया है पूर्व एसएचओ और पुलिस कर्मियों को दोषी।
    एएसपी की जांच आख्या और हाईकोर्ट के दखल के बाद दर्ज हुआ है पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा। पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज होने से मचा है पुलिस महकमे में हड़कंप।