रमेश श्रीवास्तव।

प्रतापगढ़।

भयहरण नाथ धाम के संस्थापक कोषाध्यक्ष पं हरि प्रसाद शुक्ल का निधन।

श्रृंगवेरपुर धाम प्रयाग मे हुई अंतिम क्रिया। क्षेत्र व समाज मे शोक की लहर।

प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम के संस्थापक कोषाध्यक्ष व पंच परमेश्वर ग्रामीण पुस्तकालय के संस्थापक प्रबंधक व्योबृद्ध पंडित हरि प्रसाद शुक्ल जी का आज निधन हो गया। सुबह सूचना मिलते ही धाम व कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत के क्षेत्र व समाज मे शोक की लहर दौड पड़ी। स्मृति शेष हरि प्रसाद जी की अंतिम क्रिया श्री श्रृंगवेरपुर धाम प्रयाग मे सम्पन्न हुई।

श्री शुक्ल मूल रूप से कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत के छतौना ग्राम के मूल निवासी रहे है। संप्रति वह ग्राम विकास विभाग में बिभिन्न क्षेत्रो मे अपनी सेवाये देते रहे। अवकाश प्राप्ती के बाद शुक्ल जी ने 1998 से सामाजिक चिंतक श्री चन्द्र शेखर प्राण जी की प्रेरणा व मार्गदर्शन में अपनी सेवाये भयहरण नाथ धाम को समर्पित किया। 2001 मे धाम के इतिहास संकलन समिति के अध्यक्ष के रूप मे अपनी विशिष्ट भूमिका निभाई। धाम की आरती व चालीसा की भी आपने रचना की । धाम के महासचिव व बकुलाही पुनरोधार अभियान के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने कहा कि श्री शुक्ल ने जीवन पर्यंत धाम की सेवा हेतु स्वयं को समर्पित किया जिसका समाज सदैव ऋणी रहेगा और उनकी यादे अक्षुण रहेगी .

श्रृंगवेरपुर धाम प्रयाग मे पुण्य आत्मा को श्रधांजली देने वालो मे प्रमुख रूप से भयहरण नाथ धाम के अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल , उपाध्यक्ष संगठन डा अमर बहादुर सिंह , महासचिव समाज शेखर , सचिव आलोक बैरागी , सच्चा बाबा आश्रम के संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण त्रिपाठी , श्री श्रृंगवेरपुर धाम प्रयाग के सन्युक्त सचिव अमित द्विवेदी, पंडा समाज के अध्यक्ष काली सहाय त्रिपाठी , युवा नेता सूरज मिश्र , राकेश सिंह , पियूष शुक्ल आदि लोग शामिल रहे।