रमेश श्रीवास्तव।

प्रयागराज।

दत्तों पंत ठेंगड़ी श्रमिक शिक्षा संस्थान भारत सरकार के सहयोग से कांस्ट्राक्सन, फारेस्ट, ब्रिक किलन, एंड वुड वर्किंग यूनियन के(सम्बद्ध हिन्द मजदूर सभा )के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आगामी 3 मार्च को नेदुला कार्यालय जंघई जनपद प्रयागराज में 10 बजे से होगा। उक्त कार्यशाला में आने वाले समस्त मजदूर भाइयों एवं बहनों को अपना श्रमिक पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है। उक्त कार्यशाला में समस्त प्रदेश एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों का भी आना अनिवार्य है। कथित कार्यशाला में मजदूरों के हितार्थ उच्चाधिकारीयों द्वारा बातें बताई जायेगी। उक्त एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्रम विभाग के बोर्ड मेंबर रहे हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय भोलानाथ तिवारीजी होंगे। उक्त एक दिवसीय कार्यशाला के संयोजक प्रांतीय मंत्री श्याम जी श्रीवास्तव, प्रांतीय संगठन मंत्री रमेश श्रीवास्तव,कार्यवाहक अध्यक्ष प्रयागराज अरविन्द कुमार पाण्डेय,महेंद्र कुमार यादव महामंत्री प्रयागराज सहित सभी जिलों के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी प्रांतीय कार्यालय मंत्री एवं जिलाध्यक्ष जौनपुर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने दी।