खुर्जा पुराना जीटी रोड स्थित श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर पर सोमवार को श्री अश्विन मास नवरात्रि धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुई रविवार की देर रात तक अनेक भक्तजन माता रानी के दरबार में पहुंचे और वहां से जोत लेकर गए जोत लेने वालों का मेला सा रविवार की देर शाम से ही मंदिर पर लगा रहा सोमवार को प्रातः काल से ही श्रद्धालु माता रानी के दर्शनों के लिए मंदिर में पहुंचने लगे मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को कतार बंद कर माता रानी के दर्शन बड़े प्रेम से कराए गए प्रथम नवरात्रि में मातारानी को सफेद रंग की पोषाक धारण कराई गई तथा गाय के घी का भोग लगाया गया प्रथम नवरात्रि को माता शैलपुत्री के रूप में पूजा अर्चना की गई जिनका वाहन बैल है मंदिर अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा ने बताया की प्रथम नवरात्रि को 1 वर्ष की कन्या का पूजन कराया जाता है मंदिर के मुख्य पुजारी नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि शैलपुत्री हिमालयराज की पुत्री हैं। पौराणिक मान्यता है  कि प्रथम दिन शैलपुत्री की आराधना इसीलिए की जाती है ताकि जीवन में उनके नाम शैल(पहाड़) की तरह स्थिरता बनी रहे। धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा  की पूजा-अर्चना करने से वो अपने भक्तों पर प्रसन्न होती हैं। मंदिर की व्यवस्थाओं में अध्यक्ष सतीश चंद शर्मा, आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट, महेश भार्गव, विकास वर्मा, संजय वर्मा, संजय गौड़, सुनील गुप्ता, प्रेम प्रकाश अरोरा, अनिल महाराजा आदि रहे
मीडिया प्रभारी निमिष कुमार गर्ग

You missed