आज बुधवार को जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने नवरात्रि एवं रामलीला के दृष्टिगत तहसील खुर्जा में नगर के सम्भ्रांत लोगो के साथ बैठक की। खुर्जा नगर में होने वाली रामलीला मंचन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की गई। रामलीला आयोजकों से राम बारात आदि निकाले जाने वाले जुलूस के बारे जानकारी हासिल करते हुए कहा कि व्यवस्था बनाये रखने के लिए वॉलिंटियर्स भी बनाये जाए। उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जुलूसों को मजिस्ट्रेट की निगरानी में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करते हुए सम्पन्न कराया जाए। इसके साथ ही जुलूस की वीडियोग्राफी भी करायी जाए। रामलीला मंचन के दौरान आयोजकों से संवाद कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। आयोजन समिति से कहा कि रामलीला मैदान में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाए। रावण दहन स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निर्देशित किया गया कि जेवर अड्डे से रामलीला मैदान तक के सड़कों में गढ्ढे भरवाए जाए। नवरात्रि पर्व के अवसर पर देवी मंदिर खुर्जा में श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करायी जाए। सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती की जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय एवं एसएसपी महोदय ने रामलीला मैदान का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्देशित किया गया कि रामलीला मैदान की ओर आने वाले भारी वाहनों को उस दौरान रूट डायवर्ट किया जाए। रामलीला देखने आने वाले लोगो के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का चयन कर वाहनों को वही खड़ा कराया जाए। रामलीला मैदान में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल, बैरिकेटिंग, साफ सफाई आदि व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। इस अवधि पर उप जिलाधिकारी खुर्जा लवी त्रिपाठी, सीओ खुर्जा दिलीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा धर्मेंद्र सिंह राठौर, और साथ में रामलीला कमेटी के जनरल मैनेजर दीपक गर्ग, मैनेजर पुनीत साहनी, प्रधान नवीन गुप्ता, विनीत आर्य आदि लोग मौजुद  रहे।

You missed