प्रतापगढ़
बैखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी एक और नई चुनौत।
थाना देल्हूपुर के शनिदेव चौकी पुलिस की निष्क्रियता से चोरों ने एक सप्ताह के अंदर दो विद्यालय को बनाया निशाना।पुलिस के आगे चोरों के हौसले बुलंद है। प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग हाईवे के समीप प्राथमिक विद्यालय रंगौली(कनेस्ता)में बीती रात हजारों की चोरी हो गई।विद्यालय के कमरे की कुंडियों को कटर से काटकर रसोईघर से एक सिलेंडर दो बड़े भगोना (ढक्कन दार), एक स्टील की टंकी, दो जग,6 गिलास, तथा प्रधानाध्यापक कक्ष से खेल सामग्री चार बडे़ कैरम बोर्ड एवं दो छोटे कैरम, दो फुटबॉल, तीन सेट बैडमिंटन, एक वॉलीबॉल, एक ग्लोब,6 चटाई, एक मेज व तीन कुर्सी चोरों ने उठा ले गए। विद्यालय इंचार्ज कुसुम सिंह ने बताया कि लगभग 45 से 50 हजार का नुकसान हुआ है।घटना को अंजाम देकर चोर बड़े आसानी से निकल जा रहे हैं।आए दिन क्षेत्र में हो रही चोरियों से साफ जाहिर होता है शनिदेव चौकी पुलिस चैन की खर्राटे मार रही है और चोर घटने का अंजाम दे रहे हैं।जब चौकी के स्टाफ शराबी और चोरों के साथ बैठकर करेंगे गपशप तो ऐसी ही घटना होती रहेगी।पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है। पुलिस जगह-जगह बैठकर दिन भर करती है गपशप और रात में भरती है चैन की खर्राटे तो चोरी की घटनाओं में ऐसे ही इजाफा होती रहेगी।एक घटना को पुलिस नहीं कर सकी खुलासा तभी चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को दे दी एक और नयी चुनौती।विद्यालय इंचार्ज ने कार्यवाही हेतु देल्हूपुर थाने में तहरीर दी हैं।
हमारे संवाददाता
रमेश श्रीवास्तव
