बुलंदशहर
पिस्टल की नोक पर लूट करने वाला आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी युवक अंकित तेवतिया ने बताया कि वह एमसीएक्स में 8 ,10 लाख रुपया हारने की वजह से लूट को दिया था अंजाम।₹15000 के किराए पर ली थी पिस्टल। नोएडा व बुलंदशहर ने बेची थी लूट की ग्यारस सोने की चैन। एसओजी, खुर्जा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को किया गिरफ्तार जो बुलंदशहर जनपद के बराल का रहने वाला है। इसके साथ पिस्टल किराए पर देने वाला गिरफ्तार। खुर्जा कोतवाली नगर के पदम सिंह गेट पर ललित ज्वेलर्स के यहां की थी लूट। जिसका आज पुलिस ने शत-प्रतिशत किया खुलासा। ब्यूरो रिपोर्ट किशन जैन
