बुलंदशहर खुर्जा कोतवाली नगर में दाताराम चौक से चलने वाले ई-रिक्शा जो बस अड्डे तक जाते हैं उनमें अधिकतर ई रिक्शा में महिला चोरों का गैंग सक्रिय है जो आए दिन किसी भी काम से महिलाएं बाहर या अस्पताल या मंदिर जाती है तो यह चोरनिया उन महिलाओं को अपनी बातों में फंसा कर उनकी पर्स खोलकर उसमें रखे जेवरात नगदी आदि चुरा कर बीच में ही उतर कर हो जाती है फरार, इसकी कई बार महिलाओं ने कोतवाली नगर में की है शिकायत,

लेकिन फिर भी खुर्जा पुलिस इन चोर्नियो पर नकेल कसने में नाकाम साबित होती नजर आ रही है। आज फिर पदम सिंह गेट पर एक महिला एडवोकेट के साथ 15500 रुपए पर्स से निकालकर चोर हुए फरार, दोनों के फरार होने के बाद पीड़ित महिला एडवोकेट ने पुलिसकर्मी को बताया दो पुलिसकर्मी ने आनाकानी की फिर महिला ने पदम सिंह गेट पर बैठकर जाम लगाया और पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से ही मेरे पैसे गए हैं अगर पुलिस चाहती तो इन चोरों को पकड़ कर मेरे पैसे वापस करवा देती, जबकि पदम सिंह गेट पर पुलिस वालों की लगी रहती है ड्यूटी और कई सीसीटी कैमरे भी है मौजूद लेकिन पुलिस इन सब कुछ होने के बावजूद भी नहीं कर पा रही इन चोरों पर कार्यवाही। योगी सरकार की मिशन शक्ति महिलाओं की सुरक्षा हेतु खुर्जा नगर में फेल होती नजर आ रही है।