खुर्जा चुनावी दौड़ के मैदान में मौजूद सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी टुकी मल खटिक पूरे जोर-शोर से लोगों से जनसंपर्क कर उनका आशीर्वाद विजय होने के लिए मांग रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी  जनसंपर्क का नेतृत्व जिला अध्यक्ष राकेश भाटी ने किया इस दौरान हाजी अयूब खान फकीरा खान शराफत खान अजीज खान शरीफ खान शकील खान अखलाक शहीद बाबा विजेंदर चौधरी साकली रामकिशन चौधरी प्रमोद चौधरी विजेंद्र खटीक विक्रम राजेंद्र शर्मा रहीम खान मोहम्मद यूसुफ हाजी शेर मोहम्मद हनीफ खान सोलंकी यामीन खान शौकीन खान सरताज शकील खान आदि मौजूद रहे