ब्लाक गंगीरी स्तर पर नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

-चाई संस्था के राज्य प्रतिनिधि व जिला प्रतिनिधि द्वारा ब्लाक स्तरीय महिला समूह सखीयो का अभिमुखीकरण के अन्तर्गत सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई

-टीकाकरण को लेकर आयोजित बैठक में आरती व पूजा ने समूह व टीकाकरण गीत गाकर बैठक का किया आयोजन व यूनिसेफ की बीएमसी का रहा सहयोग

अलीगढ़, 16 दिसम्बर 2021।

ब्लॉक गंगीरी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। यह आयोजन स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान और क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) संस्था के सहयोग से आयोजित हुआ। कार्यशाला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। इससे नियमित टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने और भ्रांतियों को दूर करने में मदद मिलेगी।

कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक गंगीरी के ब्लॉक मिशन मैनेजर मनोज कुमार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पंकज मिश्रा व डॉ. अवनेद्र कुमार की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में हुआ ।

इस एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन में ब्लाक स्तरीय महिला समूह सखियों का अभिमुखीकरण के अन्तर्गत राज्य प्रतिनिधि डॉ. साजिद इस्तियाक ने कहा कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों को सही समय पर टीका लगवाएं । उन्होंने बताया बच्चों के जन्म के समय बीसीजी का टीका देना बेहद जरूरी है । उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर हेपेटाईटिस -बी का टीका लगना इसलिए आवश्यक है, क्यों कि जन्म के समय मां के पेट से कुछ ऐसी बीमारियां होती हैं जिसको खत्म करने के लिए टीका लगना अति आवश्यक है ।

राज्य स्तर चाई संस्था से फैज़ान अली ने नियमित टीकाकरण को लेकर आयोजित की गई बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों में बीमारियों को दूर करने के लिए बच्चों के जन्म से दो वर्ष तक बच्चों को टीकाकरण करना बेहद जरूरी है ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पंकज मिश्रा कि जिले में सरकार के निर्देशानुसार कोविड वैक्सीनेशन जरूरी हो गया है। और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आशाएं घर-घर जाकर टीकाकरण कराने में सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण को लेकर सरकार द्वारा बाछित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छर्रा ब्लॉक को सहयोग देने के लिए आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिला समूह सखियों का भी टीकाकरण में सबसे बड़ा योगदान रहेगा।

चाई संस्था के जिला प्रतिनिधि विजय गर्ग ने बताया कि 10 जानलेवा बीमारियों से बचाव सिर्फ टीकाकरण कराना ही सबसे बड़ा उपाय है। चाहे वो कोविड वैक्सीनेशन का टीका हो या फिर जन्म के दौरान बच्चों में बीमारियों को दूर करने के लिए। जैसे- हेपेटाईटिस -बी, पोलियो, काली खांसी, गलघोंटू, निमोनिया, हेम्मो इनफ़्लुएंज़ा टाइप बी आदि ।

यूनिसेफ की बीएमसी सुरेखा ने बताया कि टीकाकरण में यूनिसेफ का सबसे बड़ा योगदान रहा है। टीकाकरण को लेकर गांव-गांव में अभियान चलाया जा रहा है। मस्जिद व मंदिरों के सहयोग से एलान कराकर कोविड टीकाकरण व नियमित टीकाकरण पर ब्लाक (छर्रा) गंगीरी में बैठक आयोजित की जाती है ।

प्रशिक्षण में राज्य स्तर चाई संस्था से फैज़ान अली व जिला प्रतिनिधि विजय कुमार गर्ग, यूनिसेफ की बीएमसी सुरेखा व एनआरएलएम के ब्लाक मिशन मैनेजर (बीएमएम) मनोज कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंवर पाल तथा गंगीरी ब्लॉक के अन्य कर्मचारी स्टाफ मौजूद रहे।

——–
इन 10 जानलेवा बीमारियों से हो सकता है बचाव:

-हेपेटाईटिस -बी
-पोलियो
काली खांसी
गलघोंटू
निमोनिया
हेम्मो इनफ़्लुएंज़ा टाइप बी
रोटावायरस
खसरा एवं रूबेला
टेटनस
ये वैक्सीन लगायी जाती हें मुफ़्त
बीसीजी
पोलियों
हेप बी
पेंटवेलेंट
पीसीवी
मीज़ल्ज़ एंवम रूबेला
डीपीटी
टीडी