एबीवीपी की नवीन कार्यकारिणी गठित,राजीव बने नगर मंत्री।

 

खुर्जा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खुर्जा इकाई की बैठक सेवा भारती कार्यालय न्यू शिवपुरी पर हुई। इस बैठक में आगामी सत्र 2021-22 हेतु नगर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

इस बैठक में हीरामणि गुप्ता जी को नगर अध्यक्ष, राजीव सेजवाल को नगर मंत्री, कृष्णा चौहान को तहसील संयोजक बनाया गया । 82 लोगों की गठित कार्यकारिणी में विभिन्न गतिविधियों एवं आयामों की घोषणा भी की गई। प्रदेश सह मंत्री दिवाकर चौधरी ने बताया कि सत्र 2021-22 हेतु नवगठित कार्यकारिणी ने 5000 सदस्यता का लक्ष्य लिया है, जिसके लिए कार्यकर्ता जी जान से जुट कर निश्चित रूप से लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

नवनियुक्त नगर मंत्री राजीव सेजवाल ने कहा सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करते हुए परिषद के कार्यों को सभी स्कूल व कॉलेजों तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजेश वर्मा,तहसील सह संयोजक सचिन चौधरी, आयुष गौड़,हिमांशु पाल, कृष्णा जादौन,रिकूल शर्मा, राहुल देव,रोहित गोस्वामी, अभय चौहान, मुकुल निगम, अभय भारद्वाज,हनी चौधरी,भारत सेजवाल,करण नागर,अभिषेक कबीरा,शुभम,अंकित कुमार,कु. दुर्गेश भाटी,प्रिंस वर्मा, रोहित राजौरा,शिवम शर्मा,रिंकू,मोहित, सचिन कुमार,अंकित कुमार, विशाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।