राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन पर कार्यशाला का आयोजित
अलीगढ़, 20 सितम्बर 2021।
शनिवार को होटल क्लासी इन बन्नादेवी जीटी रोड पर एक दिवसीय निजी चिकित्सक कार्यशाला का आयोजन हुआ जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद उपाध्याय ने सभी से टीबी को वर्ष 2025 तक खत्म करने का आह्वान किया ।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भाष्कर द्वारा उपस्थित सभी प्राइवेट डॉक्टर्स से अधिक से अधिक प्राइवेट क्षेत्र में चल रहे मरीजों को अधिक से अधिक मात्रा में नोटिफाई करने के साथ ही प्रत्येक मरीज का यूडीएसटी(सीबी नाट जांच), एचआइवी एवं शुगर की जांच के अलावा कोविड की कांच भी अनिवार्य रूप से करवाने के लिए कहाँ गया भी, मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक, अलीगढ़ मंडल के अपर मुख्य सचिव परिवार कल्याण के जेडी हेल्थ डॉ वीके सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगों को शासन अनुसार टीबी मरीजों नियमानुसार नोटिफाई करने के के अलावा उन सभी संदिग्ध मरीजों को लक्षण होने और कोविड टेस्ट करवाने के लिए कहा एवं मास्क व सोशल डिस्टेंस अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
डॉ पवन वार्ष्णेय द्वारा सीबी नाट के बारे में बताया कि कैसे दो घण्टे में रिफामसिन के बारे में पता चल जाता है, और सही दवा शुरू कर सकते हैं।
आइएमए अध्यक्ष डॉ विपिन गुप्ता एवं सचिव डॉ भरत वार्ष्णेय द्वारा सभी सदस्यों से भारत से 2025 तक टीबी खत्म करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और डॉ एसएम आसिम रिजवी द्वारा टीबी डाइग्नोसिस के विषय मे प्रकाश डाला।
——
कार्यक्रम में जिला पीपीएम समन्वयक पीयूष अग्रवाल, डेविड कुमार शाही,जिला टीबी एचआईवी समन्वयक नईम अहमद, जीत से ओएल राणावत सिंह,फील्ड अफसर अवनीश सक्सेना अलावा जिले के अधिकतर प्राइवेट डॉक्टर उपस्थित रहे।