उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जनपद के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के पंचवटी में छह माह पूर्व हुई चोरी के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से पोर्टल पर शिकायत की है। साथ ही मामले का मुकदमा वापस लेने के लिए आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के ससुर पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने की बात भी कही है।

पंचवटी निवासी श्रेया बाटला ने बताया कि लगभग 6 माह पूर्व उसके घर में कंगन चोरी हो गए थे। मामले में घर पर कार्य करने वाली एक किशोरी पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई। जिसमें पुलिस ने किशोरी सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके संबंध में एक ऑडियो और वीडियो भी पुलिस को दी गई। जिसमें आरोपी द्वारा चोरी करने की बात स्वीकार की गई है। आरोप है कि लगातार आरोपी पक्ष उनसे मुकदमा वापस लेने का दवाब बना रहा है। आरोप है कि मुकदमा वापसी के दवाब के लिए आरोपी पक्ष ने पीड़िता के ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसके संबंध में पुलिस ने एक बार पूर्व में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं आरोपी पक्ष ने एससीएसटी का भी मामला दर्ज कराया था। जिसे कुछ दिन बाद आरोपी पक्ष ने वापस ले लिया। पीड़िता ने बताया कि उसके ससुर संजीव बाटला उद्योगपति हैं। साथ ही उनकी उम्र लगभग 59 वर्ष है। वह हार्ट और शुगर के भी रोगी हैं। आरोप है कि ससुर द्वारा मामले की पैरवी करने पर उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं होने पर पीड़िता ने मुख्यमंत्री से ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

 

बाइट संजीव बाटला पीड़ित उधोगपति।