प्रतापगढ़।
संदिग्ध परिस्थितियों में एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत। घायलावस्था में कटरा रोड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास पाए गये। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित किया। उन पर हमले की आशंका। अर्धनग्न अवस्था में कटरा रोड पर पाए गए। चेहरे पर चोट या हमले के निशान हैं। पुलिस ने अपने बयान में हत्या के बजाय दुर्घटना की बात कही । गौरतलब हो कि सुलभ श्रीवास्तव ने इसके पहले Adg जोन को एक शिकायती पत्र में शराब माफियाओ से अपनी जान को खतरा बताया था लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं उपलब्ध कराई गई । पत्नी की तहरीर पर अज्ञात हमलावरो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है । पत्रकार सुलभ की मौत से पत्रकारों में भयंकर आक्रोश ब्याप्त है । तमाम पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को ज्ञापन देकर पत्नी को नौकरी एवं 50 लाख दिए जाने की मांग किया है । इस सम्बन्ध में Adg जोन प्रेम प्रकाश ने पत्रकारों को बाइट देते हुए निष्पक्ष जाँच का भरोसा दिलाया है ।
प्रतापगढ़ ब्यूरो रमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट