बुलंदशहर। गाँव मुल्लानी एवं कुरैना के मलिन बस्तियों में जाकर राजकीय महाविद्यालय जहाँगीराबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी एवं आई0पी0 (पी0जी0) कॉलेज बुलन्दशहर के एन0सी0सी0 कैडेटों ने ऑनलाइन टीकाकरण रजिस्ट्रेशन कराया एवं वैक्सीनेशन से जुड़ी भ्रान्तियों को दूर करने की कोशिश की। लगभग 110 घरों में महिलाओं एवं किशोरियों को सेनेटाइजिंग पैड के माध्यम से मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं सैनेटाइजिंग पैड बँटवाए गये साथ ही मलिन बस्ती को 100 प्रतिशत मास्क द्वारा अच्छादित किया गया । उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना बुलन्दशहर द्वारा सम्पन्न किया गया। पारूल,गार्गी,दुर्गेश, करूना,कुमकुम,शिवानी,लवकुश,सागर,भरत,सौरभ इत्यादि स्वयंसेवियों का विशेष योगदान रहा। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्या, डा0 (श्रीमती) मीना कुमारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन किया गया।

You missed